



पंजाब में हिमाचल नंबर की थार ने खूब तांडव मचाया। पंजाब के लुधियाना में थार को दौड़ा रही महिला चालक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया और दूर तक घसीटते हुए ले गई। इस घटना में युवक की मौत हो गई। लुधियाना के आरती चौक के पास स्थित सग्गू चौक में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं थार चालक बाइक को काफी दूर तक घसीटते ले गई। इसके बाद थार ने एक बंद दुकान में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद थार दुकान के अंदर जा घुसी। थार की टक्कर से बंद दुकान का पूरा शटर क्षतिग्रस्त हो गया और साथ ही वहां लगी सीढ़ियां भी टूट गई। हिमाचल नंबर एचपी 52 ई 9993 थार को महिला चला रही थी। हादसे के तुरंत बाद आरोपी महिला थार मौके पर छोड़ वहां से फरार हो गई। थार की टक्कर से घायल हुआ बाइक सवार व्यक्ति को लोगों ने डीएमसी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना डिविजन-8 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उधर, पुलिस ने थार कब्जे में लेकर आरोपी महिला चालक की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार सग्गू चौक के पास एक महिला सफेद रंग की थार में सवार होकर जा रही थी। जब वह यू–टर्न लेने लगी तो उसने तेज रफ्तार से गाड़ी घुमा दी। इसी दौरान उसने बाइक सवार को टक्कर मार दी और उसे घसीटते हुए काफी दूर ले गई। बेकाबू थार सीधा बंद दुकान में जा घुसी। लोगों ने किसी तरह से थार के नीचे फंसे बाइक सवार को निकाला। थार चालक महिला मौका देख कर फरार हो गई। वह गाड़ी और अपना सारा सामान भी गाड़ी में ही छोड़ गई।थाना डिविजन आठ के एसएचओ अमृतपाल शर्मा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके परिवार वालों का तो पता लग गया है। आरोपी महिला अभी फरार है। गाड़ी कब्जे में लेकर आरोपी महिला की पहचान की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।