लुधियाना के हलवारा में सट्टा किंगपिन गिरफ्तार

लुधियाना के हलवारा में सट्टा किंगपिन गिरफ्तार हुआ है। जिला लुधियाना ग्रामीण के अधीन थाना जोधां पुलिस ने सट्टा किंग एप के जरिये दड़े सट्टे का गैर कानूनी धंधा करने वाले आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान हरमिंदर सिंह निवासी गुज्जरवाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के घर पर रेड की थी। घर से भारी भरकम कैश भी मिला है। डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि आरोपी अपने घर से ही सट्टे का कारोबार बहुत बड़े स्तर पर चला रहा था। थाना प्रभारी साहिबमीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ हरमिंदर सिंह के घर पर रेड करके उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से सट्टे की कमाई से अर्जित 7 लाख 50 हजार 540 रुपये बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया कि हरमिंदर सिंह एक रजिस्टर में सट्टे के कारोबार का सारा हिसाब रखता था, जिसमें ग्राहकों की लंबी लिस्ट है। रजिस्टर में ग्राहकों के नाम और जीत हार का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उसने गुज्जरवाल और आसपास कई गांव के लोगों को 20 रुपये लगाकर 400 रुपये कमाने का लालच देकर अपने मायाजाल में फंसा रखा था। रजिस्टर में सट्टे के नंबर आदि का पूरा हिसाब लिखा है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।डीएसपी खोसा ने बताया कि सट्टा किंग वेबसाइट की जांच भी शुरू कर दी गई है, जिसमें साइबर एक्सपर्ट्स और अन्य तकनीकी माहिरों की मदद से इसे क्रैक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सट्टे का ये मामला बहुत बड़ा हो सकता है और पुलिस इसकी तह तक जाएगी। आरोपी हरमिंदर सिंह को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हरमिंदर सिंह के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट और धोखाधड़ी समेत विभिन्न आपराधिक धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Comment