भांजे ने मामा के सिर में लाठी से वार करके मौत के घाट उतार दिया

 

 

रायकोट के गांव सिलोआणी में लड़ाई के बाद भांजे ने मामा के सिर में लाठी से वार करके मौत के घाट उतार दिया। घटना रविवार आधी रात को हुई। विवाद प्रेम विवाह से जुड़ा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। रायकोट सदर पुलिस उसकी तलाश कर रही है जबकि तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, गांव सिलोआणी के किसान जसविंदर सिंह ने अपनी जमीन गांव के ही अमरजीत सिंह को ठेके पर दी हुई है। इसी जमीन में लगी पानी की मोटर के कोठे में बैठ कर कई मजदूर शराब पी रहे थे। इनमे से कई बाहरी राज्य के मजदूर परिवार पिछले 25-30 साल से इसी गांव में रह रहे हैं। शराब पीने के दौरान बुजुर्ग बोदल प्रकाश और उसके भांजे जसबीर पुत्र गुड्डू में बहस शुरू हो गई। जसबीर रिश्तेदारी में किसी लड़की से प्रेम विवाह करना चाहता है और बोदल इसका विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर शुरू हुई बहस ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जसबीर ने अपने मामा बोदल प्रकाश के सिर पर लाठी से कई वार कर दिए। बोदल प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। कत्ल के बाद जसबीर फरार हो गया जबकि अन्य मजदूर वहीं रहे। उन्होंने गांव वासियों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पंचायत ने पुलिस को बुला लिया। थाना सदर के प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी जसबीर फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। जसबीर समेत कुल चार के खिलाफ कत्ल की धारा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

 

 

Leave a Comment