



अमृतसर के चूघे गांव में लंगर छकने जा रहे वरिंदर सिंह की रविवार की देर शाम गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, वरिंदर सिंह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम करता था। उसकी गैंगस्टर राणा कंदोवालिया के गुर्गों से दुश्मनी थी। कंदोवालिया कुछ समय पहले मारा जा चुका है। सूत्रों के अनुसार, कंदोवालिया गैंग के लोग काफी दिनों से उसकी रेकी कर रहे थे। एसएसपी मनिंदर सिंह का कहना है कि हत्या करने वालों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूघे गांव का वरिंदर सिंह इलाके में लंगर छकने जा रहा था। गांव के लोगों ने श्री आनंदपुर साहिब जाने वाली संगत के लिए सड़क किनारे लंगर लगाया था। वरिंदर वहां लंगर के लिए जा रहा था। रास्ते में ही दो बाइक पर सवार युवकों ने उसे घेर लिया और गोलियां चलाकर वरिंदर की हत्या कर दी।