काशी में विदेशी पर्यटकों ने की गंगा की सफाई, आरती में भी हुए शामिल; बोले- हर हर महादेव

 

वर्ष के अंतिम दिन मंगलवार को नमामि गंगे ने गंगा पार स्वच्छता की चेतना जागृत करके नए साल मेंगंगा की पुकारसुनने का आवाह्न किया। इस दाैरान विदेशियों ने भी गंगा की सफाई में अपना योगदान दिया। इसके साथ ही इस अभियान के बारे में जाना।नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने दशाश्वमेध घाट के सामने गंगापार जाकर काशी क्षेत्र के संयोजक नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता और संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी 2025 वर्ष के दृष्टिगत गंगा को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाना था। गंगा पार पड़ी गंदगी को साफ करके जनता से यह अपील की गई की नए वर्ष के उत्साह के दाैरान गंगा पार या फिर घाटों पर जाकर गंदगी करें, जिसमें युवा अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करें।गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि लाखों लोगों की जीवनरेखा भी है। इसे स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने गंगा में प्लास्टिक, कचरा और अन्य प्रदूषणकारी तत्वों को फेंकने से बचने और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, शौर्य जायसवाल, अजीत गुप्ता, आकृति गुप्ता, धीरज, नारायण प्रसाद ने भागीदारी की।

 

 

 

Leave a Comment