नगर निगम चुनावों में नामांकन का आज आखिरी दिन है। नॉमिनेशन के अंतिम दिन पटियाला में खूब हंगामा हो रहा है। यहां पुलिस और भाजपा नेता आमने–सामने हो गए हैं। पटियाला के नगर निगम कार्यालय के बाहर जमकर बवाल हो रहा है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी निखिल कुमार काका को नामांकन से पहले ही पुलिस ने कार सहित हिरासत में लिया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि पंजाब पुलिस भाजपा उम्मीदवारों को नॉमिनेशन फाइल नहीं करने दे रही है। पुलिस ने नगर निगम कार्यालय का गेट बंद कर दिया है। भाजपा नेता इसका विरोध कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री महारानी परनीत कौर, पूर्व मंत्री राणा सोढ़ी, भाजपा पंजाब की महिला मोर्चा की अध्यक्ष बीबी जय इंदर कौर समेत वरिष्ठ नेताओं को भी गेट पर रोक दिया गया है। वहीं, वार्ड नंबर 46 से उम्मीदवार वरुण जिंदल का नामांकन पत्र और नंबर 34 सुशील नैय्यर वार्ड का नामांकन पत्र फाड़ दिया गया है। डीसी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।