बाइक सवार शूटरों ने आप समर्थित सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी

तरनतारन के गांव लालू घुम्मन में आप समर्थित सरपंच प्रताप सिंह की बाइक सवार शूटरों ने उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी, जब वह गुरुद्वारा साहिब से बाहर निकल रहे थे। गोलीबारी में सरपंच के दो साथी बुध सिंह व भगवंत सिंह घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शूटरों का विरोध किया। इस दौरान एक शूटर बाइक से गिर गया। ग्रामीणों ने उक्त शूटर का पिस्टल पकड़ना चाहा तो दूसरे शूटर ने और गोलियां चलाईं। गोलीकांड की इलाके में दहशत फैल गई। वारदात के 40 मिनट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके की घेराबंदी की गई, लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं मिला। 75 वर्षीय प्रताप सिंह कृषि विभाग से बतौर सुपरवाइजर रिटायर हुए थे। उन्होंने 2012 में आप जॉइन कर ली। हलका विधायक डा कश्मीर सिंह सोहल के करीबी प्रताप सिंह हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में गांव लालू घुम्मन से बिना मुकाबला सरपंच चुने गए। ग्रामीण महिंदर सिंह की पत्नी जसबीर कौर की मौत के संबंध में गुरुद्वारा बाबा खड़क सिंह में अंतिम अरदास रखी गई। अंतिम अरदास में शामिल होने के बाद दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर सरपंच प्रताप सिंह अपने साथी बुध सिंह (60) के साथ गुरुद्वारा साहिब से वापस जाने के लिए निकले। पहले से ही इंतजार कर रहे बाइक सवार दो शूटरों ने पीछे से पिस्टल से फायरिंग की।सरपंच प्रताप सिंह की पीठ पर चार गोलियां लगीं। उनकी मौके पर मौत हो गई। प्रताप सिंह के साथी बुध सिंह (पूर्व कांस्टेबल पंजाब पुलिस) के घुटने से एक गोली आर-पार हो गई, जबकि दूसरी गोली उनकी पगड़ी को चीरती हुई निकल गई। गोलियां चलाने के बाद भागे शूटरों का ग्रामीणों ने पीछा करते हुए मुकाबला किया। बाइक पर बैठा एक शूटर रास्ते में गिर गया। महिंदर सिंह के बेटे भगवंत सिंह ने शूटर को काबू करना चाहा तो इतने में बाइक चालक शूटर ने गोलियां चलाईं। एक गोली भगवंत सिंह के पांव पर लगी। इतनी देर में दोनों शूटर भाग निकले। वारदात के 40 मिनट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके की नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थाना झब्बाल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेते हुए मामला दर्ज किया।

Leave a Comment