ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला , 10 अक्टूबर :
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्रा ने रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन की गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कर्मचारियों को यूनाइटेड पेंशन स्कीम के बारे में दूसरी यूनियनों द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश करते हुए कर्मचारियों को दी विस्तार पूर्वक जानकारी। दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के निमंत्रण पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कामरेड श्री शिव गोपाल मिश्रा जी का रेल कोच फैक्ट्री में आगमन हुआ जिसमें प्रातः 11:00 बजे उन्होंने फैक्ट्री गेट पर बने भगवान शिव के मंदिर में माथा टेका और भगवान के दर्शन किए इसके फल स्वरुप उन्हें शिव मंदिर की ओर से सिरोपा भेंट किया गया। इस समय उनके साथ आरसीएफ मेंस यूनियन के सभी पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर फेडरेशन के सभी पदाधिकारी गण भी मौजूद थे। मंदिर में दर्शन करने के पश्चात शिवगोपाल मिश्रा जी रेल कोच फैक्ट्री के शहीद भगत सिंह इंस्टिट्यूट सुपरवाइजर क्लब में पहुंचे जहां पर ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर फेडरेशन की पहली डिविजनल काउंसिल मीटिंग का आयोजन किया गया था वहां पर पहुंचकर मिश्रा जी ने विधिवत समारोह का उद्घाटन किया जिसमें उन्हें ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर फेडरेशन के जोनल प्रेसिडेंट श्री चमन लाल जी एवं जोनल महासचिव सरदार निरंजन सिंह जी ने सिरोपा भेंट किया। इसके पश्चात कामरेड शिवगोपाल मिश्रा जी आरसीएफ मेंस यूनियन की टीम के साथ गुरु की नगरी श्री सुलतानपुर साहिब गए व गुरु घर में माथा टेकने के लिए गए, और उसके पश्चात उन्होंने रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन के द्वारा आयोजित की गई एक विशाल गेट मीटिंग को कारखाना गेट के सामने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर संबोधित किया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया व अपने महबूब नेता को गौर से सुना। मिश्रा जी ने अपने संबोधन में बताया कि ऑल इंडिया रेलवे में फेडरेशन का इतिहास 100 साल पुराना है और फेडरेशन द्वारा प्राप्त की गई मुख्य सौ उपलब्धियां के बारे में भी बताया कि फेडरेशन द्वारा इसके लिए एक पंपलेट जारी किया गया है। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि किस तरीके से वर्तमान भारत सरकार के ऊपर AIRF द्वारा दबाव बनाकर दिल्ली के रामलीला मैदान में ऐतिहासिक रैली आयोजित की गई व अन्य कई प्रोग्राम किए गए। इसके बाद ही भारत सरकार की वित्त मंत्री को संसद में एक कमेटी का गठन करने की घोषणा करनी पड़ी और कई दौर की वार्ता स्टॉफ साइड एवं जेसीएम साइड से की गई लेकिन सरकार के साथ किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी। मिश्रा जी ने बताया कि कैसे ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं पूरे भारतवर्ष की तमाम जत्थे बंदियों के दबाव के कारण JCM को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा बातचीत के लिए बुलाया गया जिसमें भारत के तमाम कैटिगिरियों के पदाधिकारी गण मौजूद थे और कई दौर की बातचीत होने के बाद यूनाइटेड पेंशन स्कीम पर सहमति बनी। उन्होंने यूनाइटेड पेंशन स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें गारंटीड 50% पेंशन महंगाई भत्ते के साथ मिलेगा। फैमिली पेंशन मिनिमम 10000 रूपए मिलेगी, जिस पर डीयरेंस अलाउंस भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अभी इस स्कीम के अंतर्गत यदि कोई कर्मचारी VRS लेता है तो तो क्वालीफाइंग सर्विस 25 वर्ष रहेगी लेकिन ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन इसको शीघ्र ही 25 वर्ष से घटाकर 20 वर्ष करवाने का काम करेगी यह एआईआरएफ का आपके साथ वादा है। और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो 10% कर्मचारियों के तरफ से अंशदान यूपीएस में कटेगा वह कर्मचारी का है ना कि सरकार का, उस काटी गई पूरी राशि को कर्मचारियों को वापस दिलवाने का काम फेडरेशन के द्वारा करवाया जाएगा यह हमारा आपसे वादा है। उन्होंने बताया कि अभी यूपीएस का सरकार की तरफ से गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है जब आप इसका नोटिफिकेशन देखेंगे तो इसमें आपको काफी बदलाव नजर आएंगे क्योंकि फेडरेशन इस पर लगातार काम कर रही है इसलिए किसी कर्मचारी को किसी भी प्रकार के चिंता करने की जरूरत नहीं है ।ऑल इंडिया रेलवे मैंस फेडरेशन हमेशा कर्मचारियों के लिए संघर्ष करती रही है और संघर्ष करती रहेगी इसका इतिहास उपलब्धियां से भरा हुआ है चाहे वह बोनस की मांग हो चाहे वह वेतन आयोग की मांग हो उन्होंने कहा आठवें वेतन आयोग के गठन के लिए एआईआरएफ प्रयासरत है एवं इसमें फेडरेशन को जल्दी ही सफलता मिलेगी जैसे ही सातवां वेतन आयोग खत्म होगा उसके बाद आठवें वेतन आयोग के हिसाब से बढा हुआ वेतन एवं तमाम भत्ते आठवें वेतन आयोग के हिसाब से दिलवाने का काम फेडरेशन करेगी ।उन्होंने कहा कि शायद किसी कर्मचारी ने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी साल में एक बार ,ACपास की सुविधा मिलेगी ,यह सब कार्य ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की देन है उन्होंने कहा कि रेलवे में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पे अपग्रेडेशन वेतनमान 4600 से 4800 एवं 4800 से ₹5400 में अभी जो प्रमोशन का अंतराल 4 वर्ष का है इसको भी शीघ्र ही फेडरेशन 2 वर्ष का करवाएगी और इसके साथ-साथ ही उन्होंने कहा है कि अभी रेलवे में कैडर रिस्ट्रक्चरिंग का काम एआईआरएफ द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें MCM से लेकर तमाम कैडरों को लाभ दिलवाने का कार्य फेडरेशन द्वारा किया जाएगा उन्होंने कहा कि वैसे तो वर्तमान सरकार द्वारा लगभग सभी विभागों में भर्ती बंद की हुई है लेकिन एआईआरएफ लगातार सरकार पर रेलवे में भर्ती बना करने का दबाव बनाकर रखे हुए हैं जिसके कारण पिछले वर्ष रेलवे में 125000 कर्मचारियों की भर्ती की गई तथा इस वर्ष 130000 के लगभग कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी जिसमें 52000 कर्मचारी की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा दिसंबर महीने के आसपास 72 000 कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करवाने का काम फेडरेशन द्वारा किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि रेलवे में अप्रेंटिस किए हुए बच्चों का समायोजन भी एआईआरएफ द्वारा तत्कालीन रेलवे मंत्री रामविलास पासवान के द्वारा करवाया गया था जिसको बाद में वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया था लेकिन एआईआरएफ के लगातार प्रयत्नों के बाद अभी रेलवे में अप्रेंटिस किए हुए बच्चों के लिए 20% विशेष रिजर्वेशन का प्रावधान करवाने का काम ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन ने ही किया है न की किसी और अन्य यूनियन या फेडरेशन ने क्या है। उन्होंने कहा कि एआईआरएफ एक ऐसा संगठन है जो विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक है हम केवल और केवल अपने कर्मचारियों के भले के बारे में सोचते हैं न कि राजनेताओं के बारे में।
उन्होंने यह भी कहा कि कई विरोधी यूनियन है जो लोगों में दुष्प्रचार करती हैं कि शिव गोपाल मिश्रा ने पुरानी पार्टी के साथ मिलकर समझौता कर लिया है कि उसके बेटे को पार्टी द्वारा टिकट दिया जाएगा लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि कुछ वर्ष पहले मैं अपने परिवार को एक दुर्घटना में खो चुका हूं और आज केवल और केवल मेरा परिवार सभी रेल कर्मचारी हैं और जब तक मैं जीवित हूं तब तक इनकी भलाई के लिए हमेशा काम करता रहूंगा।
आरसीएफ मेंस यूनियन के जनरल सेक्रेटरी तालिब मोहम्मद ने मंच का संचालन करते हुए गेट मीटिंग को संबोधन करते हुए कहा कि कोई भी यूनियन अपनी बात लोगों के बीच में रखें लेकिन एक दूसरे पर व्यक्तिगत लाछण बाजी करने का काम किसी को शोभा नहीं देता है ।जिसभी यूनियन के कामों को लोग पसंद करेंगे उसे ही आने वाले इलेक्शन में वोट डालकर जितवांएगें और मान्यता दिलवाएंगे लेकिन जो कार्य एक दूसरी यूनियन द्वारा आज किया गया है हम इसकी घोर निंदा करते हैं । श्री तालिब मोहम्मद जी ने कहां की आशा है कि आज कर्मचारियों को यूपीएस को लेकर जो दूसरे संगठनों द्वारा तरह-तरह के भरम उनके बीच में फैलाई जा रहे थे वह आज तमाम दूर हो गए होंगे क्योंकि मिश्रा जी ने सच्चाई सबके सामने रख दी है
इस अवसर पर
यूनियन के प्रधान श्री सुरजीत सिंह ने सभी सरगम मेंबर सभी संगठन के पदाधिकारी का गेट मीटिंग को सफल बनाने के लिए जिन्होंने मेहनत की उन सभी का धन्यवाद किया