ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला 27 अगस्त:
सुलतानपुर लोधी रोड पर आरसीएफ के नजदीक एक एक्टिवा और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में एक्टिवा सवार की मौत हो गई। रेल कोच फैक्टरी के कर्मचारी अमरीक सिंह (59) पुत्र चनन सिंह वासी गांव सुखिया नांगल आरसीएफ अस्पताल में भर्ती अपनी भाभी का हालचाल पूछ कर एक्टिवा पर घर जा रहा था। गांव भुलाना के नजदीक एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि एक्टिवा सवार आरसीएफ का कर्मचारी था और अस्पताल से अपनी भाभी का पता लेकर वापस घर जा रहा था। सदर थाना एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात लगभग आठ बजे रेल कोच फैक्टरी के कर्मचारी अमरीक सिंह (59) पुत्र चनन सिंह वासी गांव सुखिया नांगल आरसीएफ अस्पताल में भर्ती अपनी भाभी का हालचाल पूछ कर एक्टिवा पर घर जा रहा था। गांव भुलाना के नजदीक एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अमरीक सिंह को आरसीएफ अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक तथा ट्रक ड्राइवर लखविंदर सिंह पुत्र लछमन सिंह को राउंडअप कर लिया गया है। मामले की जांच भुलाना चौकी इंचार्ज एएसआई पूरनचंद कर रहे हैं। मृतक के भाई गुरबख्श सिंह के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। बयान के आधार पर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जा रही है।