कहा–नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 10 जून
रविवार को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर न केवल भारत बल्कि विश्व में एक रिकॉर्ड कायम किया है।यह बात भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य उमेश शारदा ने सोमवार को अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एनडीए के नेतृत्व में चुनाव लड़कर पूर्ण बहुमत हासिल कर एक मजबूत सरकार बनाई है जो पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा कर जनता की सेवा करने का काम करेगी।शारदा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब,महिला,युवा किसान और शोषित,वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है और पिछले कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गए थे,उन्हें अपने इस कार्यकाल में पूरा करेगी।उन्होंने कहा कि भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन–जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी।शारदा ने कहा कि जितना विकास भाजपा सरकार में हुआ उतना किस सरकार ने नहीं कराया।शारदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने सपनों में रंग भरना चाहता है।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है और आने वाले समय में यह प्रगति और भी तीव्र गति से आगे बढ़ेगी।उन्होंने इस जीत को देश की जनता के समर्पण और समर्थन का फल बताया।इस अवसर पर शारदा ने प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने संकल्प को दोहराया।इस अवसर पर उमेश शारदा ने पंजाब के भाजपा नेता और हमेशा राष्ट्रवाद की बात करने वाले और आंतकवाद के खिलाफ डट लड़ने वाले परिवार के रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय मंत्री बनाने जाने का सवागत करते हुए कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू के मंत्री बनने से पंजाब वासियों का मान बढ़ गया है और रवनीत सिंह बिट्टू के प्रयासों से पंजाब का विकास अब तेज गति से होगा।शारदा ने बताया कि 90 के दशक में आतंकवाद का दौर था।आतंकियों ने वोट डालने वालों को जान से मारने की धमकी दे रखी थी।रवनीत बिट्टू उस समय 18 साल के हुए थे और उनका पहला वोट डालने का मौका था।उस समय बिट्टू ने आतंकियों की धमकी को नजरअंदाज कर वोट डाला।इतना ही नहीं, एक मुहिम भी चलाई और लोगों को आतंकियों की धमकी से उलट चल वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू आज भी देश और पंजाब की एकता और अखंडता के आवाज बुलंद करते हुए कार्य करते है।