कपूरथला————देशभर के मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य शाम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि मतदाताओं ने भाजपा को पुनःसबसे बड़ी पार्टी बनाया और एनडीए को सर्वाधिक सीट देकर नरेंद्र मोदी को पुनःदेश का प्रधानमंत्री बनाकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का अवसर दिया।उन्होंने कहा कि विश्व के तमाम दुश्मन देश और विपक्षी गठबंधन ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए अपनी ताकत झोंक दी थी।लेकिन भारत के प्रबुद्ध मतदाताओं ने सभी साजिशों को विफल कर दिया।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खुशहाली और चहुमुखी विकास के दिन आएंगे।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार के समक्ष काफी चुनौतीभरा होगा,लेकिन प्रधानमंत्री मोदी उनका सफलतापूर्वक सामना करेंगे।शाम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सशक्त,स्थिर और विकास के लिए प्रतिबद्ध राजग सरकार शपथ लेने जा रही है।यह सरकार शपथ ग्रहण के साथ ही विकसित भारत के अपने संकल्प को साकार करने में जुट जाएगी।प्रधानमंत्री ने पहले भी कहा है कि सरकार के अगले 125 दिनों के कामकाज की पूरी रूपरेखा बन चुकी है।इसलिए बिना समय गंवाए केंद्र की राजग सरकार इस दिशा में सुचारू रूप से काम करेगी।क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करते हुए यह सरकार राष्ट्रीय विकास के अपने लक्ष्य को साधने में सफल होगी।अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्ष का गठबंधन सत्ता की रेवड़ी खाने में असफल होकर हताशा की मनःस्थिति में है।दो बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद न मिल पाने से निराश रही कांग्रेस इस बार यह पद पाकर भी ‘निन्यानबे के फेर में फंस गई है।कांग्रेस के नौजवान शहजादे को सांप सूंघ गया है।उन्होंने सोचा था कि लोकतंत्र,संविधान,अगड़ा-पिछड़ा और ईवीएम से जुड़ी झूठी और भ्रामक बयानबाजी कर ये अपने राजनीति की फसल काट लेंगे।लेकिन देश की जागरूक जनता ने इस बयानवीर शहजादे को लोकतंत्र के अखाड़े में पटक कर बेजार कर दिया है।