कपूरथला —— विरासती शहर कपूरथला के गावं शेखूपुर के माता भद्रकाली मंदिर में आयोजित माता भद्रकाली जी के 77 वें मेले के उपलक्ष्य में एंटी करप्शन ब्यूरो आफ इंडिया की ओर से शेखूपुर में चौथा विशाल ब्लड कैंप लगाया गया।कैंप के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।इस मौके पर एंटी करप्शन ब्यूरो आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनदीप सिंह गिल,जिला चीफ डयरेक्टर राजिंदर राजू ने युवाओं को खूनदान कर लोगों की जिंदगियां बचाने का संदेश दिया।शिविर में मुख्यातिथि मनदीप सिंह वालिया ने शिविर में रक्तदान के लिए पहुंचे युवाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनदीप सिंह गिल ने अतिथियों का स्वागत किया।रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया और काफी संख्या में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया।रक्तदान कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए मनदीप सिंह वालिया ने कहा कि रक्तदान को सबसे बड़ा दान कहा जाता है।हमारे द्वारा दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचती है।रक्तदान का कितना महत्व है।इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है।उसे रक्त की सख्त जरूरत होती है।उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे हमें आत्म संतुष्टि भी मिलती है।वालिया ने कहा कि हमें रक्तदान करते रहना चाहिए।आपके द्वारा दिया गया रक्त का दान किसी की जान बचा सकता है।इसलिए रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है।रक्तदान को लेकर कई लोग भ्रांतियां पाले हुए रहते हैं, लेकिन हमें इन भ्रांतियों से हटकर यदि स्वस्थ्य हैं तो रक्तदान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका अहम है।ऐसे में युवाओं को ऐसे कार्यों के लिए सदैव बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग समय-समय पर रक्तदान करें,तो रक्त की कमी से मरने वालों को बचाया जा सकता है।वालिया ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।उन्होंने कहा कि रक्तदान हर व्यक्ति को करना चाहिए।रक्तदान करने से समाज के गरीब लोगों का कल्याण होता है।इस अवसर पर तरुन परुथी,हरीश अरोड़ा,सन्नी पासी,अखिल कौड़ा, जगजीत सिंह,हरकंवर सिंह,गुरचरण सिंह, रमेश महरा, राजदीप खोखर आदि ने रक्तदानिओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।