फिरोजपुर में एक किराना कारोबारी ने शेयर बाजार में हुए नुकसान के बाद पत्नी, दो बच्चों समेत जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिवारवालों ने चारों का संस्कार करने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। बाजार के लोगों का कहना है कि किराना व्यापारी अमन कुमार (30) ने शेयर बाजार में बड़ी रकम निवेश कर रखी थी, जिसमें उन्हें भारी नुकसान हो गया। इसी बात से अमन बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। वीरवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अमन, अमन की पत्नी प्रियंका (28), बेटी जैसिका (7) व जिरिका (3) ने कोई जहरीली वस्तु निगल कर खुदकुशी कर ली है। इस समाचार के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। बाजार के लोगों का कहना है कि अमन काफी मिलनसार व्यक्ति थे। उनके इस कदम से बाजार के लोग हैरान हैं। वहीं, थाना तलवंडी भाई के एसएचओ चरण सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद उन्हें सूचना दी थी। अब हम हड्डियों को एकत्र करके जांच करवाएंगे। फिलहाल धारा 174 की कार्रवाई की गई है। लोगों ने बताया कि अमन के परिवार में उनके माता–पिता ही यहां रहते हैं, जबकि एक छोटा भाई कनाडा में रहता है। कस्बावासियों ने बताया कि अमन ने कुछ लोगों से मोटे ब्याज पर रकम उधार ले रखी थी, जिसे वसूलने के लिए वे अमन पर दबाव बना रहे थे। इसी दबाव के कारण अमन काफी परेशान चल रहे थे। शेयर बाजार में निवेश करना समय के साथ धन कमाने का बेहतरीन विकल्प है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में नुकसान होना आम बात है। जानकारों के अनुसार यदि आपके निवेश का मूल्य गिरता है तो निवेशक को घबराने की बजाय धैर्य अपनाने की जरूरत होती है। घबराहट में घाटे में शेयर बेचना अक्सर निवेशक के लिए नुकसानदायक साबित होता है। ऐसे में उन्हें घबराने की बजाए विशेषज्ञ से बातचीत करनी चाहिए। इसके साथ ही यदि आप बाजार में पैसा कमाना चाहते हैं तो ट्रेंड के पीछे मत भागिए। इसके बजाय एक ठोस निवेश रणनीति बनाएं और उस पर टिके रहें।