ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 14 मई:
जिला कपूरथला महासचिव भाजपा एवं हलका प्रभारी भुलत्थ क्षेत्र कपूर चंद थापर ने कहा कि ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी को याद दिलाने की जरूरत है चुनाव के दौरान पंजाब की जनता से किये गये बड़े–बड़े वादों में से हमारी माताओं–बहनों के एक हजार रुपये कहां हैं? उन्होंने लोगों से किये वादे पूरे नहीं किये बल्कि पंजाब को कंगाली की राह पर छोड़ दिया। इसी तरह अगर हम कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने देश पर सबसे लंबे समय तक शासन किया, लेकिन कांग्रेस ने देश की जनता की भावनाओं की कद्र नहीं की, बल्कि इसके विपरीत बीजेपी श्री राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर चली थी और आज सेवा का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में आया है, उसी प्रकार श्री करतारपुर साहिब के रास्ते को खोलने का सौभाग्य भी श्री नरेंद्र मोदी को मिला है। उन्होंने कहा कि यहीं नहीं पीएम मोदी ने जहां धार्मिक मुद्दों को सुलझाया, वहीं अगर विकास की बात करें तो पीएम मोदी के कार्यकाल में देश के विकास में तेजी आई है, दुनिया ने भारत की ताकत को महसूस किया है, ये पीएम मोदी के दृढ़ संकल्प के कारण ही संभव हो सका। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अकाली दल, कांग्रेस और आप को देखें कि इन पार्टियों ने किस तरह पंजाब का धराशाई किया है, अब भाजपा को मौका दें, पंजाब कुछ ही दिनों में प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा, जिसका प्रमाण यूपी हमारे सामने है कि भाजपा के नेतृत्व में यूपी कैसे आगे बढ़ा। तो आइए 1 जून को भाजपा को वोट देकर सफल करें और पंजाब को फिर से प्रगति की ओर ले जाएं। कपूर चंद थापर ने कहा कि बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग का विकास किया है। मोदी नेतृत्व में देश न केवल आंतरिक मुद्दों पर बल्कि वैश्विक मुद्दों पर भी आगे बढ़ा है। बात चाहे गृहणियों की हो चाहे मजदूर वर्ग की, चाहे किसान भाईयों की और चाहे युवाओं की। देश के हर वर्ग का जीवन सुगम तथा सुविधाजनक हुआ है। कपूर चंद थापर ने कहा कि इसके विपरीत पंजाब में आम आदमी पार्टी के पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल में पंजाब के हालात नाजुक से नाजुक होते चले गए। आप के राज में जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और कानून व्यवस्था नाम की भी कोई चीज नहीं बची। मोदी सरकार ने भारत को दुनिया के सर्वाधिक प्रगतिशील देशों की श्रेणी में ला खड़ा किया है परंतु आप सरकार ने प्रदेश को बीते दंगों के युग में पुन: लाकर खड़ा कर दिया है जहां चोरी चकारी, लूटपाट, फिरौती और कत्लोगैरत की घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं। पंजाब विकास से पछड़ चुका है। आम आदमी पार्टी जनतक मुद्दे हल करने में विफल है। कपूर चंद थापर ने लोगों से अपील की कि पंजाब में विकास व शांंतिस्थापना के लिए भाजपा के पक्ष में खुलकर मतदान करें।