कहा-विकास के मामले में मोदी सरकार को सवाल पूछने वाली कांग्रस उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सिद्ध कर रही है
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 26 अप्रैल:
विकास के मामले में मोदी सरकार को सवाल पूछने वाली कांग्रस उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सिद्ध कर रही है।यह बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव व प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य उमेश शारदा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के दस वर्षों में जो काम हुए वो कांग्रेस के 60 सालों के कार्यकाल में भी नहीं हुए।चाहे बात किसानो की भलाई की हो,शिक्षा की हो,रक्षा की हो, व्यापार की हो,खाद्यान्न उत्पादन की हो,गरीबी की हो या फिर सड़को के जाल बिछाने की हो और बिजली निर्माण की सब में मोदी सरकार अव्वल रही है।यहां तक कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सरकार ने अभूतपूर्व काम किए हैं। शारदा ने नौकरियों और अर्थव्यवस्था के मोर्चों पर नकारात्मकता फैलाने के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने अपने शासन के 60 वर्षों में कुछ नहीं किया,वे अब मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।शारदा ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का सरकार का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है और उद्यमिता के प्रति युवाओं का रुझान इस उद्देश्य को हासिल करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस दशकों तक शासन करने के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था को केवल 2 ट्रिलियन डॉलर तक ही ले जा सकी,लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने इसे केवल 5 वर्षों में 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया था।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने 60 साल में देश की अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए कुछ नहीं किया,वे अब मौजूदा सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है कि युवाओं को आवश्यक कौशल और रोजगार के अवसर मिलें और वे भविष्य के लिए तैयार हों।विपक्ष द्वारा बेरोजगारी का मुद्दा उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो चीजों को नकारात्मक चश्मे से देखते हैं।जब वे बेरोजगारी के बारे में बात करते हैं,तो देश के लोगो के मन में हमेशा एक सवाल आता है,आपने इस देश पर 50-60 वर्षों तक शासन किया है,आपने क्या उपाय किए।शारदा ने आगे पूछा कि क्या कांग्रेस के 50-60 साल के शासनकाल में देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई नया समाधान निकला?उन्होंने कहा,क्या यह उचित है कि कांग्रेस ने बिना कुछ नया किए 50 साल तक शासन किया और अब भाजपा से जवाब मांग रहे हैं।