विश्व हिन्दू परिषद नेता विकास प्रभाकर की हत्या के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन 15 को

 

 

-हिन्दुओं की हत्याओं के बीच मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त-पंडित/वालिया/आनंद

 

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 14  अप्रैल:

 

पंजाब के रूपनगर जिले में विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारी विकास प्रभाकर की चाकुओं से गोद कर हत्या किए जाने की विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के नेताओ ने कड़ी निंदा करते हुए पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना की।रविवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारो व कार्यकर्ताओ की एक विशेष बैठक का आयोजन मंदिर धर्म सभा में विश्व हिन्दू परिषद् के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया व बजरंग दल के जिला प्रधान आनंद यादव के नेतृत्व में किया गया।इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के अधक्ष्य नरेश पंडित विशेष तोर पर उपस्थित हुए।बैठक को संबोधित करते हुए नरेश पंडित ने बताया कि पंजाब के रूपनगर जिले में विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारी विकास प्रभाकर की चाकुओं से गोद की गई हत्या के विरोध में सोमवार को पंजाब सरकार के खिलाफ शहर के मस्जिद चौंक में रोष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया जायेगा।जिसके बाद पंजाब में राष्ट्रपति राज लगाने की मांग करते हुए भारत के राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर कपूरथल को दिया जायेगा।बैठक में विश्व हिन्दू परिषद् के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया व बजरंग दल के जिला प्रधान आनंद यादव ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।उन्होंने आरोप लगाया है कि आए दिन हिंदूवादी नेताओं की हत्याएँ हो रहीं है और आम जनमानस में डर का माहौल बना है।वालिया ने कहा कि हिन्दुओं की हत्याओं के बीच उनके मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।इस अवसर विहिप के जिला सरंक्षक राजू सूद,विश्व हिन्दू परिषद जिला सह संरक्षक, नारायण दास,सह संरक्षक,मंगत राम भोला,जिला सह संरक्षक, पवन शर्मा, जिला मंत्री जोगिंदर तलवाड़, जिला सह मंत्री ओमप्रकाश कटारिया,जिला सह मंत्री अशोक शर्मा शेखूपुर,जिला सह मंत्री संजय शर्मा,जिला मंत्री जोगिंदर तलवाड़,जिला उपाध्क्षय विजय गारोवर, बजरंग दल के जिला प्रभारी राजकुमार अरोड़ा,बजरंग दल नेता चंद्र मोहन भोला,जिला उपाध्क्षय राजेश शर्मा शेखूपुर, जिला सह संयोजक,गुलशन महरा,जिला सह संयोजक, मुनीश बजरंगी,शहरी प्रधान मोहित जस्सल शहरी उप प्रधान युवराज,विधियार्थी प्रमुख कवी बजाज,राकेश कुमार,गोविन्द राम,सोनू अग्रवाल, हरदीप बावा पंडित, सवामी रघुनाथ,अश्वनी कुमार, विजय यादव,लाल बाबू, राजीव टंडन,शुभम महाजन आदि उपस्थित थे।

 

 

 

Leave a Comment