संजय निरुपम को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पास

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर भारत की सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के खिलाफ उनकी हालिया टिप्पणी के लिए पार्टी नेता संजय निरुपम को निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। बताया गया कि प्रस्ताव दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया गया है और पार्टी की अनुशासन समिति इस पर अंतिम फैसला लेगी। ये प्रस्ताव मुंबई में राज्य कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के दौरान पारित किए गए, जिसमें चुनाव से पहले पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से निरुपम का नाम हटाने का भी फैसला किया गया।

 

 

Leave a Comment