अमृतसर में सीआईए स्टाफ (2) ने हेरोइन तस्करी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापा डाल रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान बासरके भैणी गांव निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन, हरमनदीप सिंह उर्फ हरमन, चरणजीत सिंह, जर्मनजीत सिंह और राहुल के रूप में बताई है। जानकारी मुताबिक पुलिस ने पहले गगनदीप सिंह उर्फ गगन, हरमनदीप सिंह उर्फ हरमन, चरणजीत सिंह को गिरफ्तार कर डेढ़ किलो हेरोइन, पिस्तौल, कारतूस और बोलेरो बरामद की। इनकी पूछताछ के बाद जर्मनजीत सिंह और राहुल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फिर डेढ़ किलो हेरोइन बरामद कर छेहरटा थाने में केस दर्ज किया है।