चुनाव आयोग ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी बांड से संबंधित डाटा को अपलोड किया

 

राजनीतिक दलों को चंदा देने वाले चुनावी बांड योजना को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सख्ती के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी बांड से संबंधित डाटा को अपलोड किया है। इस डाटा में काफी रोचक जानकारी सामने आई है।जानकारी के लिए बता दें कि राजनीतिक दलों को गोपनीय चंदा देने वाली योजना में शीर्ष तीन खरीदारों ने कुल 2,744 करोड रुपए के बॉन्ड की खरीदारी की है। वेबसाइट पर अपलोड किए गए डाटा के अनुसार लक्ष्मी मित्तल, सुनील मित्तल की भारतीय एयरटेल, अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड, आईटीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसी कंपनियों के नाम शामिल है।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने आयोग को जानकारी उपलब्ध कराई है। जानकारी मिलने के बाद चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पूरा ब्योरा अपलोड किया गया है। बता दे कि इस डाटा को दो भाग में बांटा गया है जिसके अनुसार पहला भाग में तिथि के अनुसार बॉन्ड खरीदने वालों के नाम और बॉन्ड की राशि दी गई है। दूसरे भाग में उन पार्टियों के नाम दिए गए हैं जिन्होंने तिथि के अनुसार बॉन्ड दिए हैं। इस सूची में किरण मजूमदार शॉ, वरुण गुप्ता, बीके गोयनका, जैनेंद्र शाह और मोनिका के भी नाम शुमार है, जिन्होंने बड़ी मात्रा में दान दिया है। फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विस- 1,368 करोड़ रुपये, मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर- 966 करोड़ रुपये, क्विक सप्लाई चेन- 410 करोड़ रुपये, वेदांता लि.- 398 करोड़ रुपये, हल्दिया एनर्जी लि.- 377 करोड़ रुपये, भारती ग्रुप- 247 करोड़ रुपये, एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज- 224 करोड़ रुपये, वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन- 220 करोड़ रुपये, केवेंटर फुडपार्क इंफ्रा लि.- 195 करोड़ रुपये, मदनलाल लि.- 185 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया है।इंटरग्लोब एविएशन और स्पाइसजेट चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों में शामिल रही हैं। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार देर शाम चुनावी बॉन्ड से संबंधित ब्योरा अपनी वेबसाइट पर डाला है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि तीन इंटरग्लोब इकाइयों ने 36 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे थे। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने चार अक्टूबर, 2023 को पांच करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे थे। आंकड़ों के मुताबिक, इंटरग्लोब एयर ट्रांसपोर्ट ने 11 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे जबकि इंटरग्लोब रियल एस्टेट वेंचर्स ने 20 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे। दोनों इकाइयों ने 10 मई, 2019 को बॉन्ड खरीदे। इसके अलावा इंडिगो की प्रवर्तक कंपनी ने सात अप्रैल, 2021 को 20 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे थे। आंकड़ों से पता चलता है कि स्पाइसजेट ने तीन अलग-अलग मौकों पर 65 लाख रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। स्पाइसजेट ने ये बॉन्ड आठ जनवरी, 2021, नौ अप्रैल, 2021 और नौ जुलाई, 2021 को खरीदे। इंटरग्लोब और स्पाइसजेट की ओर से इस सूचना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

 

 

 

Leave a Comment