ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 26 फरवरी :
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 44 वी ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप में उत्तर रेलवे नई दिल्ली और दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता की टीमें फाइनल में पहुँच गयी हैं I
आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने मध्य रेलवे मुंबई को एक कड़े मुकाबले में शूटआउट के जरिए 4-3 से हराया I मध्य रेलवे की योगिता बोरा ने पांचवें ही मिनट में फील्ड गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया I तीसरे क्वार्टर में उत्तर रेलवे की भारती सिरोहा ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर 1-1 कर दिया I निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बराबरी पर छूटने पर शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें उत्तर रेलवे ने पश्चिम रेलवे को 4-3 से शिकस्त दे दी I
आज के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता ने पश्चिम रेलवे मुंबई को 3-2 से हराया I दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता और पश्चिम रेलवे मुंबई के दरमियान बहुत ही सख्त मुकाबला हुआ पर इसमें कोलकाता की टीम ने पूरे मैच में अपनी भड़त बनाये रखी I विजयी टीम की तरफ से दीपिका सोरेंग , रोपनी और एनिमा मिंज ने एक -एक गोल किया जब कि मुंबई की टीम की तरफ से कप्तान अनूपा बरला ने दो गोल किएI
कल दोपहर बाद आर सी एफ के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में फाइनल मैच उत्तर रेलवे नई दिल्ली और दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के बीच खेला जाएगा I मैच के उपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसकी अध्यक्षता आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री एस श्रीनिवास करेंगे I
आज के मैचों को देखने के लिए आर सी एफ खेल संघ के पदाधिकारी, वर्तमान और भूतपूर्व हॉकी खिलाडी और भारी गिनती में खेल प्रेमी उपस्थित थे I