ADVERTISEMENT
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 11 फरवरी :
कपूरथला शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। इसका कारण यह है कि नगर निगम के अधिकारी इस ओर कोई गंभीर नहीं है। आए दिन आवारा कुत्ते शहर के लोगों को शिकार बना रहे हैं। कपूरथला शहर में आवारा कुत्तों की संख्या लगभग 1800 के करीब है जो कि आए दिन लोगों को शिकार बनाते हैं। आवारा कुत्तों की वजह से बच्चे घर से बाहर निकलने से भी डरते हैं। इससे लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ता है। आम लोगों को आए दिन कुत्ते हमला करते रहते हैं।कपूरथला शहर का ऐसा कोई मोहल्ला या गली नहीं है, जहां आवारा कुत्ते न हो। शहर के सड़कों से लेकर छोटे से छोटे गली मोहल्ले में इनका आतंक चल रहा है। जो हर दिन हर मोहल्ले–गली में किसी न किसी को काटते जरुर है। लगातार इनका आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार नगर निगम इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से डाग बाइट के मामले बढ़ने के साथ ही इनकी संख्या में तेज गति से बढ़ते ही जा रही है। हर की गली मोहल्लों में आवारा कुत्तों का झुंड देखा जा सकता है। कई चौक–चौराहें में कुत्तों का झुंड आक्रमक होता है जो बाइक सवार, पैदल राहगीर या चारपहिया वाहनों के पीछे दौड़ते हैं, इसकी वजह से कई बार दुर्घटना का शिकार भी होते हैं। यह हाल शहर व ग्रामीण अंचल दोनों जगहों में है। यदि जल्द ही इनके नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है और इनका आवारा आतंक और भी बढ़ सकता है। इन झुंड में कम से कम डेढ़ से दो दर्जन तक के कुत्ते रहते है, साफ है कि एक झुंड में रहने से इसका आतंक भी तेज गति से बढ़ जाता है। जो यदि किसी पर हमला करते है तो एक प्लानिंग के तहत करते है। वही इनके झुंड की संख्या भी लगातार बढ़ते ही जा रही है। इन पर लगाम लगाना बेहद जरुरी हो गया है अन्यथा इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते है।एसएमओ डा. संदीप धवन का कहना है कि कुत्ते के काटने पर एंटी रैबीज के तीन इंजेक्शन लगवाना पड़ता है। पहले आवारा या पागल कुत्ते के काटने पर पांच इंजेक्शन लगाए जाते थे। सिविल अस्पताल में यह टीका निश्शुल्क लगाया जाता है। बाजार में एक एंटी रैबीज का टीका 380 रुपये में मिलता है। उन्होंने कहा कि इंजेक्शन नहीं लगाने वाले मरीज रैबीज की चपेट में आ जाते हैं जिससे उसकी मौत हो जाती है। कुत्ते के काटने के बाद तत्काल एंटी रैबीज का टीका लगवाना चाहिए। सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के पासन कदीम गांव में आवारा कुत्तों द्वारा बुरी तरह काटे जाने से एक महिला की मौत को गंभीरता से लेते हुए, उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने संबंधित अधिकारियों को आवारा कुत्तों की समस्या को रोकने के लिए तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवारा कुत्तों की समस्या पर नजर रखने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया। अमित पांचाल ने एसडीएम, पशु चिकित्सा अधिकारियों और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक योजना बनाने का भी निर्देश दिया ताकि इस समस्या को प्रभावी ढंग से हल किया जा सके।