ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 4 फरवरी :
विरासती शहर में बाजारों में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से जाम लगा रहा। क्योंकि काफी अरसे से नगर–निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की, जिससे दुकानदार बेखौफ होकर दुकानों के बाहर 7-7 फुट तक चंद रुपयों के लालच में अवैध कब्जा करके अपना सामान बेच रहे हैं। जिससे आने–जाने वाले राहगीरों को जाम में फंस कर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शहर के सदर बाजार, अमृत बाजारर, श्री सत्य नारायण बाजार, बानिया बाजार, सराफा बाजार , बर्तन बाजार , सब्जी मंडी, शहीद भगत सिंह चौक, सुल्तानपुर लोधी रोड माल रोड आदि पर दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण के करण सड़कें छोटी पड़ गई है। जिससे पैदल चलने वालों को जाम में घंटों फंसे रहना पड़ता है। लगभग 15 फुट की सड़क अतिक्रमण की वजह से सात फुट से भी कम रह गई है। बाजार में तेज रफ्तार में दौड़ने वाले दो पहिया वाहनों के कारण कई राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार बन चुके हैं। इसके बावजूद न तो प्रशासन व न ही नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। यदि कभी–कभार कार्रवाई की जाती है तो वह भी खानापूर्ति तक ही सीमित रहती है। दुकानदार दोबारा अपनी दुकानों का सामान बाहर रख लेते हैं। अमृत बाजार में सड़क के किनारे रेहड़ी व फड़ी वालों ने कब्जा कर रखा है।अमृत बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, सत्यनारायण बाजार व माल रोड आदि जगहों का दौरा करने पर पाया कि दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान सड़क पर सात फुट बाहर तक रखा हुआ है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ यदि नगर–निगम कड़ी कार्रवाई करें तो सड़कें खुली नजर आएगी तथा ट्रैफिक समस्या से छुटकारा मिलेगा।