मोदी सरकार में हुआ कई धार्मिक सथानो का कायाकल्प-खोजेवाल

 

राम मंदिर के निर्माण सबंधी शहर में निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा में भाजपा नेताओ ने बड़ी संख्या में भाग

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला , 27 नवंबर : अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के के निर्माण सबंधी शहर में निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा में भाजपा नेताओ ने भाजपा जिला प्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल के नेतृत्व में बड़ी सख्या में भाग लिया।जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने की हर सनातनी की इच्छा 22 जनवरी को पूरी हो रही है।इसमें केंद्र सरकार ने सहायता की है।खोजेवाल ने आज देश में मोदी सरकार को 10 साल पूरे हो गए हैं।जब नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।तब से लेकर अब तक इन दस सालों में केंद्र की सरकार ने न्यू इंडिया के लिए नए आयाम स्थापित कर दिए हैं।इन सालों में भारत में कई बदलाव हुए हैं,कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले हुए हैं जो कभी असंभव माने जाते थे।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में कई बदलाव हुए हैं।उनके कार्यकाल के दौरान प्राचीन और एतिहासिक धार्मिक सथानो को जीर्णोद्धार हुआ है।साथ ही उन्हें विश्व पटल पर नई पहचान भी दिलाई है।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से लेकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक सरकार ने कई कदम उठाए हैं।उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मस्थली पर राम मंदिर बनाना इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिख गया है।उन्होंने कहा प्रभु के आदर्श और विचार श्री राम आत्मा में बसते हैं भारत.उनका चरित्र और दर्शन भारतीय संस्कृति की नींव है।राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या की पवित्र भूमि एक बार फिर पूरे विश्व में अपने पूरे वैभव के साथ जगमगा उठेगी।धर्म और धर्म का एक साथ आना विकास से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।खोजेवाल ने कहा कि एक वक्त था जब कश्मीर को एक तरह से दूसरे राज्यों के लिए एक अलग ही देश बन गया था।सालों से विकास से दूर और आतंकवादी घटनाओं से थर्राते कश्मीर की किस्मत ने तब पलटी मारी जब केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटाई।इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया और लद्दाख को इससे अलग कर इसे एक अलग केंद्रशासित प्रदेश बना दिया था।इस फैसले को देश के इतिहास के पन्नों में जगह मिल गई।इस अवसर शाम सुंदर अग्रवाल,उमेश शारदा,विक्की गुजराल,बलविंदर सिंह,नरेश सेठी,डा.रणवीर कौशल,अनीश अग्रवाल,सन्नी बैंस,राजेश पासी,ईशा महाजन,चेतन सूरी,रीतू कुमरा,आभा सूद सूद,सुशिल भल्ला,धर्मपाल महाजन,एडवोकेट पियूष मनचंदा,परषोतम पासी आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

Leave a Comment