बस और बाइक में सीधी टक्कर- एक ही गांव के तीन लोगों की मौत

 

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

गढ़शंकर में एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं। यहां तेज रफ्तार बस और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।इसके साथ ही हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। हादसे में मरने वाले तीनों लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चंडीगढ़ रोड पर गढ़शंकर में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बस चंडीगढ़ से होशियारपुर की ओर जा रही थी। वहीं, एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग विपरीत दिशा में रहे थे। इस दौरान बस और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Leave a Comment