किसान सरकार के 11 रुपये बढ़ाने के फैसले से खुश नहीं

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

मान सरकार ने प्रदेश के गन्ना किसानों को तोहफा देते हुए गन्ने के रेट बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने प्रति क्विंटल गन्ने के रेट 11 रुपये बढ़ाए है, लेकिन किसान सरकार के 11 रुपये बढ़ाने के फैसले से खुश नहीं है। किसानों ने सीएम भगवंत मान से कहा कि गन्ने के रेट प्रति क्विंटल 400 रुपए किए जाए।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने गन्ने के रेट प्रति क्विंटल 400 रुपए नहीं किए तो वे 32 किसान जत्थेबंदियों के साथ मीटिंग करके आगे की रणनीति तैयार करेंगे। किसानों ने कहा कि सरकार हमेशा धोखा देती आई है, जब सीएम भगवंत मान के साथ मीटिंग हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि धरना उठा लें, गन्ने की रेट पंजाब में सबसे ज्यादा होंगे, लेकिन अब कम रेट देकर किसानों के साथ अच्छा नहीं किया है।किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कल शाम तक नोटिफिकेशन जारी करें औ किसानों को खुश करें। अगर सरकार ने कल शाम तक गन्ने के दाम 20 रुपये नहीं बढ़ाए तो दोबारा हाईवे जाम किया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार सुबह सीएम मान ने ट्विट करके गन्ने के दाम 11 रुपये बढ़ाए दे थे, जिसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने जालंधर में मीटिंग बुलवाई है।

 

 

Leave a Comment