ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला : रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला ने नवम्बर माह से हर महीने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पत्र सौंपने के साथ उसी दिन उनकी जगह पदोन्नत होने वाले कर्मचारियों को पदोन्नति आदेश सौंपे जाने की नई पहल शुरू की हैं । इसके अंतर्गत इस समारोह की अध्यक्षता आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री एस श्रीनिवास ने की । आर सी एफ के तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित इस समारोह में 16 कर्मचारियों एवं 2 अधिकारियों को उनकी रिटायरमेंट पर उन्हें उनके सेवानिवृत्त बकाया सहित पेंशन के कागज़ात महाप्रबंधक द्वारा सौंपे गए तथा 29 कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र वितरित किए गए ।आर सी एफ में पहली बार बड़े स्तर पर यह समारोह आयोजित किया गया और इसे हर महीने जारी रखा जाएगा । आर सी एफ में जब कोई अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्त होगा, तो उसकी जगह पदोन्नति के लिए क्रमबद्ध अगले कर्मचारी को उसका पदोन्नति पत्र सेवानिवृत हो रहे सीनियर कर्मचारी द्वारा अंतिम कार्य दिवस पर सौंपा जाएगा । इसी योजना के अंतर्गत आज के समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने प्रमोशन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को उनके प्रमोशन पत्र सौंपे । बाद में आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री एस श्रीनिवास ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों को उनके सेवानिवृत्ति पत्र आबंटित किये । श्री एस श्रीनिवास ने इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों / अधिकारियों के उज्जवल भविष्य और अच्छी सेहतमंद ज़िन्दगी की कामना की । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आर सी एफ की शानदार उपलब्धियां में सभी का योगदान अविस्मरणीय है । पदोन्नत होने वाले कर्मचारियों को भी बधाई देते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि वह अपने नए पद की गरिमा को बनाये रखेंगे और आर सी एफ की बेहतरी के लिए और भी अच्छा काम करेंगे ।सभी सेवानिवृत्त और प्रमोशन प्राप्त कर्मचारी कार्यक्रम में अत्यंत प्रसन्न नज़र आये और उन्होंने सम्मान भरपूर समारोह के आयोजन के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त एवं पदोन्नत होने वाले कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्य, सभी उच्च अधिकारीगण और यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।