गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गुर्गे को किया गिरफ्तार

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गुर्गे को 10 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। सीपी भुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर नशा तस्करों हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहीद उधम सिंह नगर निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी (19) के रूप में बताई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया समर्थित अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह शहर में सक्रिय है। गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश से पिस्तौल लाकर पंजाब के विभिन्न जिलों में बेचते हैं।उन्होंने बताया कि सूचना थी कि इस गिरोह का सदस्य मकबूलपुरा इलाके में मौजूद है। इसके बाद एडीसीपी सिटी-3 अभिमन्यु राणा के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने मकबूलपुरा इलाके में कार्रवाई की और एक मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू किया। तलाशी के दौरान आरोपी युवक के कब्जे से .32 बोर के 10 पिस्तौल मिले हैं। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी के विरुद्ध पहले से अलगअलग थानों में छीनाझपटी के तीन केस दर्ज हैं।सीपी भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को हवाला के जरिये विदेश से राशि मिली थी। उसी राशि से उसने मध्य प्रदेश से पिस्तौल खरीदे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस की अलगअलग टीमें इस गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हुई हैं। आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी ने खुलासा किया कि जग्गू गैंग अपने विरोधी गुट को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है।

 

Leave a Comment