ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
अमृतसर के हकीमां गेट थानाक्षेत्र के इलाका मूलेचक्क में कर्ज की किश्त लेने पहुंचे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की ईंट और पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसमें सास–बहू समेत तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अंडरग्राउंड हो चुके हैं। थाना प्रभारी हरसंदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।गुरदासपुर जिला के थाना कोटली सूरत मल्लियां के गांव गिलां निवासी गुरदेव सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मूलेचक्क निवासी रमनदीप सिंह, उसकी पत्नी काजल और उसकी मां के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। गुरदेव ने पुलिस को बताया कि उसके चाचे का लड़का हरमनप्रीत सिंह घास मंडी, अमृतसर स्थित एमजी फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करता है। उसने बताया कि वह भी कई बार अपने चाचे के लड़के के साथ लोगों के घरों में किश्त लेने चला जाता था। मूलेचक्क निवासी रमनदीप सिंह का उक्त कंपनी में लोन चलता है, जो आगे ग्राहकों को कर्ज देता मगर कंपनी को पैसे (किश्तें) नहीं देता, क्योंकि वह भी उसी कंपनी में काम करता था तो आरोपी रमनदीप सिंह ने उसे किश्त सोच–समझ कर लेने आने की धमकी दी थी।गुरदेव सिंह ने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर 2023 को हरमनप्रीत सिंह उसे अपने साथ लाया और कंपनी के कर्मचारी संदीप सिंह और राजबीर कौर इकट्ठे होकर शाम करीब चार–पांच बजे वह आरोपी के घर कर्ज की किश्त लेने पहुंचे। उसके चाचे के लड़के ने जब आरोपी रमनदीप से पैसे देने को कहा तो उसकी पत्नी काजल और मां ने ललकारा और कहा कि उसे रोज–रोज किश्त मांगने आने का मजा चखा दो।उसने बताया कि इस पर रमनदीप सिंह ने दीवार से ईंट उठा कर हरमनप्रीत सिंह के मुंह पर मारी तो वह नीचे गिर गया। इसके बाद काजल और उसकी सास ने जमीन पर गिरे लहूलुहान हरमनप्रीत पर ईंट–पत्थरों से वार किया। गुरदेव सिंह ने बताया कि जब उन लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गए और उन्होंने गंभीर हालत में घायल हरमनप्रीत सिंह को जीटी रोड स्थित अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।