-पहले दिन आर सी एफ ने बढ़त बनायी
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 20 सितंबर
आर सी एफ के विख्यात गोल्फ कोर्स में 67वीं ऑल इंडिया रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप का आज शुभारम्भ हुआ । रेलवे स्पोयर्टस प्रमोशन बोर्ड ने आर सी एफ र्स्पोटस एसोसिएशन को इसके आयोजन का दायित्व सौंपा है । आर सी एफ गोल्फ कोर्स में आज इस चैंपियनशिप का आरम्भ आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल द्वारा टी-ऑफ के साथ हुआ । इस अवसर पर आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल , प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर श्री अरुण कुमार जैन , आर सी एफ र्स्पोटस एसोसिएशन के प्रधान श्री जी एस हीरा , आनरेरी जनरल सेक्रेटरी श्री ऋषि लाल, सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा आर सी एफ खेल संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे ।देश भर से 17 रेलवे टीमों से 73 गोल्फर इस चैपिंयनशिप में भाग ले रहे हैं । चैपिंयनशिप में कई युवा और प्रतिभाशाली गोल्फरों के लिए अपना खेलकला प्रर्दशन का यह बेहतरीन अवसर है। अपने सम्बोधन में श्री अशेष अग्रवाल ने कहा कि आर सी एफ गोल्फ कोर्स का शुमार देश के बेहतरीन गोल्फ कोर्सों में होता है जोकि 115 एकड़ के क्षेत्र में बहुत ही प्राकृतिक स्थल के बीच है। आर से एफ के पास सभी खेलों के लिए बेहतरीन सुविधायें हैं और इसी लिए आर सी एफ को इक बार फिर से इस चैपिंयनशिप की मेजबानी करने का मौका मिला है । उन्होंने कहा कि चैंपिंयनशिप को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का आयोजन किया गया है जो आपसी ताल मेल के साथ चैंपिंयनशिप के विभिन्न पहलुओं के लिए व्यवस्था और प्रबंधन कर रही है । आज पहले दिन पहले राउंड के बाद रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की टीम 212 के स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर चल रही है जब की दक्षिण मध्य रेलवे , सिकंदराबाद की टीम 231 के साथ दूसरे और चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, चितरंजन की टीम 234 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है । मेज़बान आर सी एफ की टीम इस तरह पहले राउंड के बाद 19 स्कोर की लीड बनाये हुए है ।रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के युवराज सिंह 66 स्कोर के साथ पहले, आर सी एफ कपूरथला के ही आर के वर्मा 72 स्कोर के साथ दूसरे और उत्तर मध्य रेलवे के अमित कुमार 72 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं । कल इस चैंपियनशिप का दूसरा राउंड खेला जाएगा । इस चैपिंयनशिप में विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार हैं और विजेता टीम को प्रतिष्ठित “ टी एस रसेल कप ” प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह 21 सितम्बर को होगा और आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल इसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे ।