गायक को विदेश भेजने और वर्क परमिट दिलाने के नाम 1.85 लाख रुपए ठगे

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

 

मोहालीः जिले में एक पंजाबी गायक के साथ हुई ठगी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक गायक को विदेश भेजने और वर्क परमिट दिलाने के नाम 1.85 लाख रुपए ठगे गए हैं। जिसके बाद पीड़ित ने ठगी की शिकायत मोहाली पुलिस को दी है। पुलिस ने भी शिकायत लेकर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। गीत लव मैरिज के गायक गुरिंदर सिंह ने मोहाली फेज-1 की पुलिस को बताया कि कनाडा स्टूडेंट सर्विस इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 के मालिक भूपिंदर सिंह ने उसे और उसके 2 दोस्तों को कनाडा का वर्क परमिट दिलवाने का झांसा दिया। विदेश भेजने और उसके शो बाहर लगवाने के लिए कनाडा का वर्क वीजा लगवाने की डील 15 लाख रुपए में हुई। साथ में 2 दोस्तों के वर्क वीजा की भी बात हुई। इसकी ऐवज में गायक ने 1.85 लाख रुपए दे भी दिए, लेकिन वर्क वीजा नहीं आया। पूछने पर भूपिंदर सिंह कहता रहा कि वीजा बहुत जल्द जाएगा, लेकिन वीजा नहीं आया।बारबार पूछने पर कनाडा स्टूडेंट सर्विस का मालिक टालमटोल करने लगा, जिस पर उन्हें शक हुआ तो रुपए वापिस मांगे गए। गुरिंदर सिंह के अनुसार, भूपिंदर सिंह ने रुपए वापस नहीं दिए। उसके बाद उन्होंने फोन उठाना भी कम कर दिया। उनके कार्यालय में गए तो देखा कि दफ्तर में ताला लगा हुआ था और आरोपी फरार हो चुके थे। इस पर उन्होंने परेशान होकर SSP कार्यालय में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

 

 

Leave a Comment